कनीना: जिला नगर योजनाकार की टीम ने कनीना-सिहोर रोड पर अवैध कॉलोनी में की तोड़फोड़, लगभग 3 एकड़ भूमि पर कार्रवाई
जिला नगर योजनाकार की टीम ने कनीना में कनीना से सिहोर रोड पर लगभग 3 एकड़ भूमि में अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्य वाही की गई। इस कार्यवाही में 10 डीपीसी व 02 चारदीवारी तथा 01 अवैध निर्माण के साथ- साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिये गए। यह पूरी कार्यवाही जिला नगर योजनाकार, नारनौल की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई।