खकनार: फोपनार मेले में पाड़ा लड़ाई पर प्रशासन की कार्रवाई, परंपरा पर रोक से मेला समिति ने लगाया राजनीतिक दबाव का आरोप
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के फोपनार गांव में चल रहे वार्षिक मेले में इस बार परंपरागत पाड़ा लड़ाई नहीं हो सकी। जिला प्रशासन ने पशु क्रूरता रोकने के तहत इस अमानवीय परंपरा पर सख्ती दिखाते हुए कार्यक्रम से ठीक पहले रोक लगा दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस ने गांव के सभी रास्तों पर बैरिकेट्स लगाकर प्रवेश नियंत्रित कर दिया।