अशोक नगर: जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति एवं मंडी समिति स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित, कलेक्टर होंगे अध्यक्ष
शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की भावांतर योजना मार्गदर्शी निर्देश अनुसार सोयाबीन भावांतर योजना के तहत अधिसूचित मंडियों में 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक भावांतर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति एवं मंडी समिति स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। रविवार को शाम 6 बजे जानकारी दी गई।