धमधा: धमधा के ग्राम पंचायत देवरी विवाद सरपंच-सचिव पर 6 लाख रुपए की गड़बड़ी का आरोप #jansamasya
Dhamdha, Durg | Oct 13, 2025 धमधा के ग्राम पंचायत देवरी विवाद सरपंच-सचिव पर 6 लाख रुपए की गड़बड़ी का आरोप,दरअसल इस मामले में सोमवार दोपहर 3 बजे पांच उपसरपंचों ने एकजुट होकर धमधा एसडीएम सोनल डेविड के कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।सरपंच और सचिव ने बिना किसी ग्रामसभा प्रस्ताव या पंचायत की सहमति के सरकारी फंड को फर्जी तरीके से पास कर लिया।