जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए 15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 18 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराने, अतिक्रमण हटाने, अवैध कट बंद करने और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।