लखनपुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्राम भ्रमण के माध्यम से शासन की योजनाओं को समझा
जिला पंचायत सरगुजा के सहयोग से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के विद्यार्थियों ने हाल ही में ग्राम पंचायत मेंद्रा खुर्द और दरिमा का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण “कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी” प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसे मुहिम फाउंडेशन और महाविद्यालय संयुक्त रूप से संचालित कर रहे हैं।