प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में बार काउंसिल चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 4082 अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय, कुंडा, लालगंज में उत्साह से किया मतदान
प्रतापगढ़ के जिला मुख्यालय, कुंडा और लालगंज में बार काउंसिल चुनाव शनिवार शाम 4 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए कुल 4082 मत डाले। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया। अब सभी की निगाहें मतगणना और आगामी परिणामों पर टिकी हैं।