दतिया नगर: मेडिकल कॉलेज दतिया के आयुष्मान चिकित्सकों को वर्षों से नहीं मिली इंसेंटिव राशि, प्राचार्य को पत्र लिखकर की मांग
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। वर्षों से लगातार प्रदेश की सेहत के लिए दिन-रात जुटे ये चिकित्सक आज सरकार की वादाखिलाफी और प्रशासनिक लापरवाही के शिकार हो रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले तीन वर्षों से उनके हिस्से की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिसे लेकर डॉक्टरों में भारी नाराजगी है।