भीलवाड़ा: बीमा क्लेम उठाने के लिए सड़क दुर्घटना का रूप देकर हत्या की रची साजिश, जल्दबाजी में हुई एक अन्य व्यक्ति की हत्या
बीमा क्लेम की राशि पाने के लिए दो आरोपितों ने एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रची और सडक़ दुर्घटना का रूप देकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन किस्मत का खेल ऐसा हुआ कि जिस व्यक्ति को मारने की योजना थी, उसकी जगह उसका साथी मौत का शिकार बन गया। पुर थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।