अलीपुर: क्राइम ब्रांच ने 122 किलो पटाखे जब्त किए, आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पूर्वी रेंज 2 की टीम ने अवैध पटाखा की खेप बरामद किया है। डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि 122 किलो पटाखा ज्योति नगर इलाके से बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी विवेक को गिरफ्तार किया गया है, जो वेस्ट ज्योति नगर में ग्रॉसरी स्टोर चलाता है। दिवाली पर पैसा कमाने के लिए बाहर से पटाखा लाकर स्टोर किया हुआ था।