कृत्यानंद नगर: के नगर थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अर्ध सैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान नजर के नगर थाना क्षेत्र में शांति और सुहाग कायम रखने के लिए के नगर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला लोगों के बीच अमन चैन एवं निर्भरता का संदेश दिया मौके पर सदर sdpo2 राजेश कुमार के अगुवाई में पुलिस के जवानों ने थाना क्षेत्र स्थित चौक चौराहे का भ्रमण किया