डंडारी: तेेतरी पंचायत में जीवित महिला को कागजों में मृत घोषित किया गया, महिला ने मीडिया को दी जानकारी
डंडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेतरी पंचायत वार्ड संख्या 14 की एक जीवित महिला को कागजी तौर पर कर्मियों के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया वहीं जीवित महिला ने बताया उन्हें वृद्धा पेंशन अब नहीं मिल रहा है पहले उन्हें विधवा पेंशन मिलती थी परंतु अब कागजी तौर पर मृत्यु घोषित करने के कारण विधवा पेंशन उन्हें मिलना बंद हो गया है