रूपनगर: तित्यारी गांव स्थित जाखड़ स्कूल में मिशन रॉकेट लॉन्चिंग का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष विज्ञान की भरी नई उड़ान
रूपनगढ़ के जाखड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में "मिशन रॉकेट्र लॉन्चिंग" का सफल आयोजन तित्यारी गांव में विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य "मिशन रॉकेट्र लॉन्चिंग कार्यक्रम" का हुआ सफल आयोजन शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी कार्यक्रम का उद्घाटन ओमजी गुरु द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक डॉ. श्योदान जाखड़ ने की।