भीलवाड़ा: अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई, सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर किया ज़ब्त, ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा। सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हलेड गांव से सिटी की ओर जा रहे बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने रोककर जब्त किया, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक प्रकाश भील को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।