तोकापाल जनपद अध्यक्ष रामबती भंडारी ने सामाजिक अंकेक्षण विकास खण्ड तोकापाल के चिन्हांकित डी ग्रेड शासकीय विद्यालयों में MMSGA (मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान) के तहत रानसरगीपाल के माध्यमिक शाला डोंगरीगुड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से मुलाकात के उनसे शिक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी ली और बेहतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया।