हसनपुर: हसनपुर में अवैध आरा मशीन को किया गया सील, राजनीतिक संरक्षण में चल रही थी, वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई
हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर में लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही एक आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। बताया जा रहा है कि यह आरा मशीन कथित तौर पर राजनीतिक संरक्षण के तहत चलाई जा रही थी। विभाग को इसके अवैध संचालन को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।