मानिकपुर कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस के उ0नि0 शैलेन्द्र पांडेय के अगुआई में,बुधवार दोपहर 1:30 बजे आये हुए कस्बा वासियों,राहगीरो व आस पास से आये महिलाओं व पुरषों को,चौपाल के माध्यम से समाज मे हो रहे साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक किया है,जिसमे लोगो को अवगत कराया कि अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए अनजान नं0 से आई OTP न बताये व APK डाउनलोड न करें।