पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने गुरुवार को शाम 4:00 बजे मंडी मे si राहुल सेंधव अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम लगाकर हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि रेडियम की लाल और पीली पट्टी से पीछे आ रहे वाहन चालक को पता चलेगा कि आगे वाहन जा रहा है इससे हादसे नहीं होंगे उन्होंने लोगों से भी रेडियम लगाने की अपील की।