पाटी: ग्राम पंचायत सांगों (घिंघारूकोट) पेयजल पाइपलाइन प्रकरण की तथ्यपरक जांच रिपोर्ट, सोशल मीडिया पर चल रही खबर गलत है
Pati, Champawat | Nov 29, 2025 जिले के सबसे बड़े विकास खंड पाटी की ग्राम पंचायत सांगों के घिंघारूकोट क्षेत्र में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही यह खबर कि “गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं तथा वर्ष 2021-22 में बनाई गई पेयजल पाइपलाइन केवल कागजों में है और संबंधित अधिकारी धनराशि हड़प गए” — पूर्णतया असत्य, भ्रामक एवं तथ्यविहीन पाई गई है। खंड विकास अधिकारी पाटी श्री अवनीश उपाध्याय