कुरूद: घर के बाहर बुलाकर दो दोस्तों ने किया चाकू से हमला, भखारा पुलिस ने की कार्रवाई और दोनों को गिरफ्तार किया
फोन के माध्यम से दोस्तो ने अपने ही दोस्त को घर से बाहर बुलाकर चाकू समेत डंडे आदि से पिटाई कर उसे घायल कर दिया मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए है आपको बता दें कि शनिवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए भखारा थाना प्रभारी समीर तिवारी ने बताया कि युवक धरमवीर साहू निवासी ग्राम जूनवानी को उसके दो दोस्त लोमस साहू और कुणाल यादव ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था