हसनपुर: रहरा पुलिस ने महिला व युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
हसनपुर श्री दीपकुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एण्टीरोमियों टीम द्वारा 02 नफर मनचला अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम दियावली खालसा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया हैं जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 268/2025 धारा 296 वी0एन0एस0 बनाम 1. सुनील पुत्र हरकेश निवासी ग्राम सतेडा थाना।