गुना: टकनेरा गांव में बिना योग्यता के चल रहा था अवैध क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण कर क्लिनिक बंद करने के दिए आदेश
Guna, Guna | Oct 31, 2025 गुना जनपद पंचायत के ग्राम टकनेरा में चल रहे अवैध क्लिनिक को कलेक्टर और सीएमएचओ के निर्देशन में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी शिल्पा टाटिया और टीम ने निरीक्षण कर बंद करने के आदेश दिए है। संचालक इंद्रसेन यादव पर चिकित्सा सेवा योग्यता नही मिली। आइवी सिरिंज और दवाइयां पाई गई जो राधा कृष्ण मेडिकल स्टोर म्याना से खरीदी थी। पंचनामा बनाकर क्लीनिक बंद करने आदेश दिए है।