चंपावत विकासखंड की छतकोट ग्राम पंचायत के रोड विहीन गांव निकट भविष्य में सड़क से जुड़ेंगे। आज 30 नवंबर को इस ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत 6 किलोमीटर लंबी रोड का सर्वे किया गया। सर्वे प्रक्रिया के बाद आगे की जरूरी औपचारिकता पूरी पर रोड का निर्माण शुरू किया जाएगा। अमोड़ी क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण ग्राम पंचायतों में से एक है छतकोट। ग्राम प्रधान रेखा बोहरा ने