हुज़ूर: सिवनी की एसडीओपी पूजा पाण्डेय निलंबित, चेकिंग में पकड़ी गई संदिग्ध राशि पर कार्रवाई
Huzur, Bhopal | Oct 10, 2025 सिवनी की एसडीओपी पूजा पाण्डेय निलंबित, चेकिंग के दौरान पकड़ी गई संदिग्ध राशि पर कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जबलपुर जोन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सिवनी की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पूजा पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 8 अक्टूबर 2025 की रात एनएच-44 शीतलदाही बायपास पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई |