रावला: रावला बस स्टैंड से विवाहिता हुई लापता, पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज
रावला के बस स्टैंड से विवाहिता लापता हो गई इस मामले में रावला थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। रावला थाना प्रभारी ने शनिवार को शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में हाजिर होकर कहा कि उसकी पत्नी बस स्टैंड पर गई थी।जिस गांव में जाना था ना ही गांव पहुंची पत्नी और बस स्टैंड से पत्नी लापता हो गई इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज ।