रविवार की मध्यरात्रि 12 से 2 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कक्ष में शहर की लाइव मॉनिटरिंग, रिस्पॉन्स टाइम एवं ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की सतर्कता की समीक्षा की गई। इसके बाद हॉस्पिटल चौकी एवं थाना कोतवाली का भी निरीक्षण किया।