लातेहार: खरवार लोक सेवक संघ एवं एसजीआरएस के तत्वाधान में कौशल जागरूकता कार्यक्रम का समापन रविवार शाम 4 बजे हुआ
लातेहार के मनोनाइट हॉस्टल चंदनडीह आयोजित कौशल जागरूकता शिविर का समापन रविवार की शाम 4:00 बजे हुआ। कार्यक्रम का आयोजन खारवाल लोक सेवक संघ एवं एसजीआरएस के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खरवार जनजाति समुदाय के युवक एवं युक्त ने भाग लिया और कौशल जागरूकता से अवगत हुए।