गोड्डा: गोड्डा समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा
Godda, Godda | Nov 6, 2025 गोड्डा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से सबंधित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन योजना एवं स्टीयरिंग समिति से जुड़े विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।