मुज़फ्फरनगर: सिविल लाइन थाना प्रभारी ने संशोधित साइलेंसर का उपयोग करने वाले बुलेट बाइक के स्वामी का किया ₹17 हजार का चालान
आज मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है। चेकिंग अभियान के दौरान बुलेट बाइक पर पटाखे छोड़ने और दस्तावेज न होने पर 17 हजार का चालान किया। यह कार्रवाई लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने और शोरगुल से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है।