मल्हारगंज: शीतला माता बाजार की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, भ्रामक वीडियो बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने रविवार 3 बजे बताया कि बाजार के व्यापारियों से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत अब तक प्राप्त नहीं हुई है।वहीं कुछ राजनैतिक दलों द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है, जिसे जांच में लिया गया है। लेकिन यह दोहराना आवश्यक है कि शीतला माता बाजार में न तो किसी समुदाय विशेष के प्रति कोई कार्रवाई की गई है और न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है।