पानीपत: सोशल मीडिया पर ASI संदीप लाठर की जगह ASI प्रदीप शर्मा का वीडियो वायरल, प्रदीप शर्मा ने कहा- भ्रांति न फैलाएं
पानीपत में लगातार सोशल मीडिया पर मृतक ASI संदीप लाठर की वीडियो की जगह पर पानीपत निवासीASI प्रदीप शर्मा की वीडियो वायरल हो रही है ।प्रदीप शर्मा के पास लगातार फोन पहुंच रहे हैं । वहीं प्रदीप शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि उनकी वीडियो को संदीप लाठर भाई के साथ न जोड़ा जाए और किसी प्रकार की भ्रांति ना फैलाएं।वह पानीपत सिवाह निवासी पुलिस लाइन में तैनात हैं।