तिरोड़ी: कन्या छात्रावास से न्यायोत्सव की शुरुआत, न्यायाधीश ने छात्राओं से किया संवाद और निरीक्षण
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण और सचिव सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में 09 से 14 नवम्बर 2025 तक जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से ‘न्यायोत्सव’ विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। व्यवहार न्यायालय कटंगी ने जाम के आदिवासी कन्या छात्रावास में न्यायोत्सव मनाया।