सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि 8 जून 2025 को धारदार हथियार से हमला कर राहुल सागर की हत्या हुई थी। मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित खींची निवासी कांकरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10000 का इनाम भी रखा हुआ था।