शिवपुरी नगर: झिरना मंदिर विवाद: वनकर्मियों ने एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन, वन अफसरों पर दबाव का आरोप
शिवपुरी के झिरना मंदिर प्रकरण को लेकर वन विभाग में उठे विवाद ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया। गुरुवार को झिरना मंदिर के महंत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सतनबाड़ा थाना का घेराव कर रेंजर के पिता रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर एफआईआर दर्ज करवा थी। इसके बाद आज शुक्रवार की शाम 4 बजे जिले के वनकर्मियों ने SP कार्यालय और DM कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।