बकावंड: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत चेराकुर, मांदलापाल एवं गुमका पंचायत के 36 पंचों का जनपद में प्रशिक्षण
बस्तर ब्लॉक के ग्राम चेरापुरम मंडल पाल एवं गम का पंचायत के वार्ड पंचों का एकदिवासीय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत पर की गई एजेंसी के माध्यम से प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दी गई। जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका के लिए क्षमता विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना है।ताकि पंचायते सरकार के तीसरे स्तर के रूप में प्रभावी ढंग से कम कर सके।