आगर: कलेक्टर ने भावांतर योजना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, योजना को प्राथमिकता से लागू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर प्रीति यादव ने मंगलवार शाम करीब 6 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में कहा कि भावांतर योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जाए। 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में किसानों को पंजीयन व लाभ की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो और किसानों को सीधा लाभ मिले। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल है।