ज़ीरादेई: लोहागाजर गांव से एसटीएफ ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
Ziradei, Siwan | Nov 26, 2025 एसटीएफ की टीम ने आसांव थानाध्यक्ष रंजीत कुमार साह के सहयोग से जीरादेई प्रखंड के लोहागाजर गांव के हाई स्कूल के पीछे छापेमारी कर एक बदमाश को बुधवार की सुबह 9 बजे गिरफ्तार कर आसांव थाना में पूछताछ की जा रही है।वहीं गिरफ्तारी के बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया है।