उचेहरा: बरुआ नदी के किनारे उंचेहरा में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ तहसीलदार ने की कार्रवाई
उंचेहरा नगर में शासकीय जमीनों में कब्जा करना और फिर उस जमीन की प्लाटिंग करना उंचेहरा नगर के रसूखदारों की आदत में सुमार हो चुका है।उसी क्रम में बरुआ नदी के तीर अतिक्रमण कर रविवार के दिन पक्का निर्माण किया जा रहा था। खबर लगते ही तहशीलदार ने दलबल के साथ मौके पर पहुच नियमतः कार्यवाही को दिया अंजाम।