पुपरी: मध निषेध थाना पुपरी पुलिस ने भिट्ठा मोर चेक पोस्ट पर नशापान कर रहे दो लोगों को किया गिरफ्तार
मध निषेध थाना पुपरी के जमादार आनंद कुमार पुलिस बल के साथ भिट्ठा मोर चेक पोस्ट पर नशापान कर जा रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस बुधवार को 2 बजे दिन में गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।