मोहड़ा: मुआवज़े की मांग पर मोहड़ा सीओ ने दर्ज कराया सन्हा, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Muhra, Gaya | Oct 7, 2025 मोहड़ा सीओ राकेश रंजन ने अतरी थाना में आवेदन देकर समाजसेवी पप्पू यादव के विरुद्ध सन्हा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मंगुरा नदी में डूबने से रामेश्वर राजवंशी की मौत हो गई थी।इसी के मुआवजे की मांग समाज सेवी पप्पू यादव ने मोहड़ा सीओ राकेश रंजन से किया था लेकिन मुआवजा की मांग करते ही सीओ भड़क गए और अतरी थाना में समाज सेवी पप्पू यादव के खिलाफ सन्हा