लातेहार: लातेहार में दफादार चौकीदार की बैठक, राज्य सरकार के समक्ष रखी गईं कई मांगे
लातेहार के होटल बिलिस झारखंड राज्य के लातेहार शाखा इकाई की दफादार चौकीदार की हुई बैठक शुक्रवार की दोपहर 1:00 के करीब। आयोजित बैठक के दौरान लातेहार शाखा के जिला अध्यक्ष उदित पासवान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष पत्रकारों के माध्यम से रखा कई मांग मांग।