महेश्वर: महेश्वर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
महेश्वर गुरुवार शाम 5 को थाना महेश्वर के पुलिस कंट्रोल रूम महेश्वर में एसडीओपी श्वेता शुक्ला , थाना प्रभारी जगदीश गोयल तहसीलदार कैलाश सीएस, सीएमओ प्रियंक पंड्या के द्वारा नगर महेश्वर के गणमान्य नागरिक पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों को आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, पड़वा को लेकर दिशा निर्देश दिया।