हमीरपुर: चमरखन्ना में जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा भिड़े, महिला समेत तीन लोग हुए जख्मी
हमीरपुर बिवार थाना के गांव चमरखन्ना में पारिवारिक जमाने के विवाद में चाचा भतीजा भीड़ गए , जिससे महिला समेत तीन घायल हो गए । अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है । यह जानकारी मंगलवार को तीन बजे मिली है