डुमरी: जनशिकायत दिवस: 145 में से 143 आवेदनों का मौके पर ही हुआ निष्पादन
Dumri, Gumla | Oct 10, 2025 डुमरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को जनशिकायत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ उमेश कुमार स्वासी और प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का उपस्थित रहीं।जनशिकायत दिवस के दौरान कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 143 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। प्राप्त आवेदनों में विभिन्न प्रकार की समस्याएं के आवेदन शामिल थीं। जन्म एवं