चास: बोकारो डीसी के निर्देश पर खनन विभाग ने मोहनपुर, तसरकुआं नदी में बालू माफिया पर की बड़ी कार्रवाई
Chas, Bokaro | Oct 8, 2025 बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के मोहनपूर एवं लखीपूर गांव के बीच तसरकुआं नदी सें अवैध बालू की तस्करी एवं भंडारित कर टैक्टर एवं हाईवे सें पश्चिम बंगाल एवं अन्य प्रदेश भेजने करने पर बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने मामले को गंभीर संज्ञान में लिया। और उपायुक्त के निर्देशानुसार बोकारो जिला के खनन विभाग के खान निरीक्षक सीताराम टुडू।