सोरांव: मऊआइमा इलाके के बोडीपुर स्थित स्कूल में अध्यापकों के लगातार न आने से शिक्षा प्रभावित, की गई शिकायत
मऊआइमा इलाके के बोड़ीपुर धरौता स्थित आदर्श कृषक जूनियर हाई स्कूल में अध्यापकों के बराबर न आने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है । सोमवार को तीन अध्यापकों में से एक भी न आने से विद्यालय परिसर में बच्चों को खेलते देख अध्यक्ष से शिकायत की गई । जिसको लेकर अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी व संकुल प्रभारी से मामले की शिकायत की।