प्रतापगढ़: सिरखोरी गांव से स्कूल में पढ़ने गया छात्र हुआ गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अंतू थाना क्षेत्र के सिरखोरी निवासी राम अचल पांडेय ने अंतू पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनका नाती शुभम पांडेय जो कि गड़वारा  नगर पंचायत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 9 का छात्र है  9 अक्टूबर  को वह अपने घर से स्कूल में पढ़ने गया था दोपहर के बाद स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा रास्ते में कहीं अचानक गायब हो गया पर