शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम मुढ़री निवासी वीर सिंह जाटव ने शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुँचकर कंट्रोल संचालक के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वह गरीब वीपीएल धारक है और उसे पिछले 7 महीने से राशन नहीं दिया गया। इस संबंध में उसने पहले एसडीएम कोलारस को शिकायत की थी, लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।