कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को जिलेभर में आस्था और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। अनूपपुर मुख्यालय सहित सोन नदी, केवई नदी व तीर्थराज अमरकंटक के पवित्र जलधाराओं में श्रद्धालुओं ने स्नान-पूजन कर दीपदान किया। सुबह से ही घाटों पर महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं की भीड़ जुटने लगी। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान विष्णु की आराधना की ।