गावां वन प्रक्षेत्र के नारोटांड़ के सुरक्षित वन में वनक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर तीसरी वन परिसर पदाधिकारी अभीमीत राज, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में रविवार की सुबह आठ बजे छापेमारी किया गया।छापेमारी में दो ट्रैक्टर लकड़ी बोटा जब्त किया गया।